PENDING
Edit storybook
Chapter 1/21

editप्रिय... जो भी हो, तुम जानती ही हो कि तुम कौन हो। और यूँ भी तुम यह पत्र कभी नहीं देख पाओगी।
editमैडम ने कहा था कि मुझे तुम्हारी मदद करनी है और तुम्हें यह दिखाना है कि स्कूल🎒🏫🚌 में कौन सी जगह कहाँ है, क्योंकि तुम स्कूल🎒🏫🚌 में नई आई हो। लेकिन उन्होंने मुझे इस बारे में और कुछ नहीं बताया था।
editस्कूल🎒🏫🚌 से घर🏠 लौटते हुए अली, गौरव, सुमी और रानी, मुझसे बार-बार मेरी इस नई ज़िम्मेदारी के बारे में पूछते रहे। मैंने बात👄 टालने की कोशिश की, लेकिन मुझे तो मालूम था कि मुझे क्या काम सौंपा गया है। मैंने उनसे कहा कि पता नहीं तुम लोग किस चीज़ के बारे में बात👄 कर रहे हो। लेकिन यह बात👄 सच नहीं थी। मुझे अच्छी तरह पता था कि वे किस के बारे में पूछ रहे हैं?
editदेखो न, तुम्हारी वजह से मुझे अपने दोस्तों से झूठ बोलना पड़ा!
editतुम्हारा,
Chapter 2/21
editChapter 3/21

editमाँ👩 कहती है कि लोगों को घूरना अच्छी बात👄 नहीं है। लेकिन मैं तो देखता हूँ कि सभी तुम्हें घूरते हैं। वे मुझे भी घूरते हैं क्योंकि मुझे तुम्हारे साथ रहना होता है, तुम्हारा ध्यान रखने के लिए। तुम हमारे स्कूल🎒🏫🚌 में क्यों आइं? तुमने अपनी पढ़ाई उसी स्कूल🎒🏫🚌 में जारी क्यों नहीं रखी जहाँ तुम पहले पढ़ती थीं?
editजानती हो कल क्या हुआ? गौरव, अली और सातवीं कक्षा के उनके दो और दोस्त स्कूल🎒🏫🚌 की छुट्टी🏖️ के बाद मेरे पीछे पड़ गए। तुम समझ ही गई होगी कि वह क्या जानना चाहते होंगे! उन्होंने मेरा बस्ता छीन लिया और वापस नहीं दे रहे थे। बाद में उन्होंने उसे सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। उसे लाने के लिए मुझे घिसटते हुए ढलान पर जाना🚶 पड़ा। मेरी कमीज़ फट गई और माँ👩 ने मुझे डाँटा।
Chapter 4/21

editहैलो,
editमैं सबसे कहता हूँ कि वे जो कुछ भी जानना चाहते हैं ख़ुद तुमसे ही पूछ लें। मुझसे पूछने का क्या मतलब? मुझे कैसे पता हो सकता है कि तुम्हारे पास वह चीज क्यों है और वह कैसे काम करती है?
editसच कहूँ तो ख़ुद मैं भी यह बात👄 जानना चाहता हूँ और मेरे मन में भी वही सवाल हैं जो लोग तुम्हारे बारे में मुझसे पूछते हैं। हाँ, मैंने पहले दिन🌤️ ही, जब तुम कक्षा में आई थीं, गौर किया था कि तुम एक ही हाथ से सारे काम करती हो और तुम्हारा बायाँ हाथ कभी हिलता भी नहीं। पहले-पहल मुझे समझ में नहीं आया कि इसकी वजह क्या है। फिर, जब मैं और नजदीक आया, तब देखा कि कुछ है जो ठीक सा नहीं है। वह अजीब लग रहा था, जैसे तुम्हारे हाथ पर प्लास्टिक की परत चढ़ी हो। मैं समझा कि यह किसी किस्म का खिलौना हाथ होगा। मुझे बात👄 समझने में कुछ समय📅 लगा। इसके अलावा, खाने🍴 की छुट्टी🏖️ के दौरान जो हुआ वह मुझसे छुपा नहीं था।
Chapter 5/21

editहेलो,
editआज मेरी बड़ी दीदी👧 का फोन आया। वह दिल्ली में इँजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं। मैंने उन्हें बताया कि हमारी कक्षा में एक लड़की है और उसका एक हाथ नकली है। दीदी👧 ने बताया कि उसे 'प्रॉस्थेटिक हैंड’ कहते हैं।
editसुनो, मैं तुम्हें एक सलाह देना चाहता हूँ। यह ठीक है कि तुम हमारे स्कूल🎒🏫🚌 में नई हो। लेकिन अगर तुम चाहती हो कि कोई तुम्हें घूर-घूर कर न देखे, और तुम्हारे बारे में बातें न करें, तो तुम्हें भी हर समय📅 सबसे अलग-थलग खड़े रहना बंद करना होगा। तुम हमारे साथ खेलती क्यों नहीं? तुम झूला झूलने क्यों नहीं आतीं? झूला झूलना तो सब को अच्छा लगता है। तुम्हें स्कूल🎒🏫🚌 में दो हफ्ते हो चुके हैं, अब तो तुम खुद भी आ सकती हो। मैं हमेशा तो तुम्हारा ध्यान नहीं रख सकता न।
editकभी-कभी, मेरी समझ में नहीं आता कि तुम्हें कैसे समझाऊँ। मैं
Chapter 6/21
editChapter 7/21

editउस दिन🌤️ खाने🍴 की छुट्टी🏖️ के दौरान जो कुछ हुआ, मैं देख रहा था। आख़िर मैं भी सब कुछ जानना चाहता हूँ। क्या किसी का एक ही हाथ होना कोई अजीब बात👄 है? सिर्फ़ तुम्हारा हाथ ही ऐसा है या फिर तुम्हारी पूरी🥞 बाँह ही नकली... माफ़ करना, प्रॉस्थेटिक है?
editआज जब सुमी, गौरव और मैं स्कूल🎒🏫🚌 आ रहे थे तो वे एक खेल खेल रहे थे, जो उन्होंने ही बनाया था। इस खेल को वे एक हाथ की चुनौती कह रहे थे। इस का नियम यह था कि तुम्हें एक हाथ से ही सब काम करने हैं- जैसेकि अपना बस्ता समेटना या फिर अपनी कमीज़ के बटन लगाना।
Chapter 8/21

editसुमी अपने जूते के फीते नहीं बाँध सकी। और खेलने के बाद भी उसे जूते के फीते बाँधने का ध्यान नहीं रहा, और वह उलझ कर गिर पड़ी। उसकी ठोड़ी में चोट लग गई। जब मैडम ने उसकी ठोड़ी की चोट देखी तो उस पर ऐंटीसेप्टिक क्रीम तो लगा दी,💗 लेकिन उसे लापरवाही बरतने के लिए डाँट भी पड़ी। “जूतों के फीते बाँधे बिना पहाड़ों में दौड़ लगाई जाती है? घर🏠 जाते समय📅 गिर पड़तीं या और कुछ हो जाता🚶 तो क्या होता?“
Chapter 9/21
editChapter 10/21

editहाय,
editतुम जानती हो न कि सँयोग क्या होता है? यह ऐसी बात👄 है कि जैसे तुम कुछ कहो और थोड़ी देर में वही बात👄 कुछ अलग तरीके से सच हो जाए। पिछले पत्र में मैंने तुम्हें सुमी और जूतों के फीतों के बारे में बताया था। और उसके बाद, आज, मैंने तुम्हें जूतों के फीते बाँधते हुए देखा। वाह, यह अद्भुत था! मैं सोचता हूँ कि तुमने यह काम मुझसे ज़्यादा जल्दी किया जबकि मैं दोनों हाथों से काम करता हूँ। अगर तुम मेरी दोस्त न होतीं तो मैं तुम्हारे साथ जूते के फीते बाँधने की रेस लगाता। नहीं, नहीं, शायद मैं तुम्हें कहता कि मुझे भी एक हाथ से फीते बाँधना सिखाओ।
editसच बताऊँ? घर🏠 जाकर मैंने एक हाथ से जूते के फीते बाँधने की कोशिश की थी। लेकिन मेरे लिए यह कर पाना असम्भव है। तुम ऐसा कैसे कर पाती हो? शायद मैं यह बात👄 कल तुमसे पूछूँ।
Chapter 11/21

editहेलो,
editतुम्हारी बात👄 सुनने के बाद, मैंने एक हाथ से बहुत सी चीजें करने की कोशिश की। लेकिन यह बहुत ही मुश्किल है! मुझे अभी तक यह समझ नहीं आया कि तुम नहाना, कपड़े पहनना, बैग संभालना जैसे काम ख़ुद ही कैसे कर लेती हो। उस दिन🌤️ खाने🍴 की छुट्टी🏖️ के बाद की बातचीत के बाद से मैंने महसूस किया कि तुम भले ही कुछ कामों को थोड़ा अलग ढँग से करती हो, लेकिन तुम भी वह सारे काम कर लेती हो जो बाकी सब लोग करते हैं।
editसुनो, हमारे साथ खेलने के बारे में मैने पहले जो कुछ भी कहा है उसके लिए मैं क्षमा माँगता हूँ। मुझे लगता है कि तुम सिर्फ़ शर्माती हो। और मैंने एक ही हाथ का इस्तेमाल करते हुए झूला झूलने की भी कोशिश की। और यह काम बहुत ही मुश्किल है, झूले को दोनों हाथों से पकड़ कर न रखा जाए तो शरीर का संतुलन नहीं बन पाता। लेकिन तुम जैसे जँगल जिम की उस्ताद हो। भले ही तुम बार पर लटक नहीं पातीं लेकिन तुम सचमुच बहुत तेज दौड़ती हो, अली से भी तेज, जिसे खेल दिवस पर पहला इनाम मिला था।
editअलविदा,
Chapter 12/21

editहेलो!
editफ़िल्म सच में बहुत ही बढ़िया थी, है न? मैं इतना हँसा कि मेरा पेट दुखने लगा और मेरे आँसू निकल आए। जब भी स्कूल🎒🏫🚌 में फ़िल्म दिखाई जाती है मुझे बहुत अच्छा लगता है। क्योंकि उस दिन🌤️ पढ़ाई की छुट्टी।🏖️
editपिछली बार, हमारे स्कूल🎒🏫🚌 में तुम्हारे आने से पहले, हमें एक बाघ के बच्चे🚸 की फ़िल्म दिखाई गयी थी जो जँगल में भटक गया था। हम भी उसे लेकर चिंता में पड़ गए थे क्योंकि वह एक सच्ची कहानी थी। बाद में वह बाघ का बच्चा किसी को मिल🏭 जाता🚶 है और वह उसे उसके परिवार👪 से मिला देता है। जानती हो ऐसी सच्ची कहानियों को डॉक्यूमेंट्री कहा जाता🚶 है। बाघ के बच्चे🚸 बड़े प्यारे होते हैं, हैं न?
editपिछले बरस, हमारे घर🏠 के पास एक पिल्ला रहता था। वह भी बहुत प्यारा था, लेकिन फिर वह बड़ा हो गया और पहले जैसा प्यारा नहीं रह गया। अच्छा, अब चलता हूँ! मैं
Chapter 13/21
editChapter 14/21

editहेलो, हेलो!
editपता है जब मैंने तुम्हें बस🚌🚍🚏 में देखा तो मैं बहुत हैरान हुआ था। मुझे इस बात👄 का अंदाज़ा नहीं था कि मेरे पिता और तुम्हारे पिता एक ही जगह काम करते हैं! लेकिन मैं बहुत खुश हूँ कि तुम दफ़्तर की पिकनिक में आईं, क्योंकि पिछले साल जब हम दफ़्तर की पिकनिक पर गए थे तब उसमें मेरी उम्र का कोई भी बच्चा नहीं था और बड़ों के बीच अकेले-अकेले मुझे ज़रा भी अच्छा नहीं लगा था। मैं बहुत ऊब गया था।
editअच्छा भई, मैं बहुत थक गया हूँ और सोने जा रहा हूँ। कल स्कूल🎒🏫🚌 में मिलेंगे।
Chapter 15/21

editहाय,
editमुझे लगता है कि मुझे यह बात👄 पहले ही तुम्हें बता देनी चाहिए थी- जब भी वार्षिकोत्सव आने वाला होता है, प्रिंसिपल साहब कुछ सनक से जाते हैं। वे तुम पर चिल्ला सकते हैं - वे किसी को भी फटकार सकते हैं। अगर ऐसा हो, तो बुरा न मानना। मेरी माँ👩 कहती है कि वे बहुत ज़्यादा तनाव में आ जाते हैं, क्योंकि वार्षिकोत्सव कैसा रहा इससे पता चलता है कि उन्होंने काम कैसा किया है।
editपता नहीं इसका क्या मतलब है, लेकिन वे बहुत परेशान दिखते हैं। तुमने उनके बाल👦👧 देखे हैं? वह ऐसे लगते हैं जैसे उन्होंने बिजली का नँगा तार छू लिया हो और उन्हें करारा झटका लगा हो! वैसे, मुझे लगता है कि रानी ने उनकी कुर्सी पर मेंढक रख कर अच्छा नहीं किया।
editअच्छा, इससे पहले कि प्रिंसिपल सर मुझे यह पत्र लिखते हुए पकड़ें, मैं लिखना बंद करूँ!
Chapter 16/21
editChapter 17/21

editतुम्हारा नया हाथ तो बहुत ही बढ़िया है! बुरा न मानना, लेकिन पुराना वाला हाथ कुछ उबाऊ था। बस🚌🚍🚏 था... नाम को। जबकि नया वाला तो बिल्कुल जादू जैसा है, और तुम उँगलियाँ भी चला सकती हो और उनसे चीजें भी पकड़ सकती हो! मुझे उम्मीद है कि अगर मैं तुमसे हाथ मिलाने के लिए कहूँ तो तुम बुरा नहीं मानोगी। अरे यह बात👄 बस🚌🚍🚏 मेरे मुँह से यूँ ही निकल गई। कल देखेंगे कि क्या तुम इस से कुछ सामान भी उठा सकती हो।
editओह! मुझे अभी अहसास हुआ है कि मैंने तुम्हें जो दो आखीरी पत्र लिखे हैं, उनमें मैंने तुम्हारे प्रॉस्थेटिक हाथ के बारे में बात👄 ही नहीं की। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं इसके बारे में बिल्कुल ही भूल गया था और मेरे पास तुम्हें बताने के लिए और भी बातें थीं। मज़ेदार बात👄 यह है कि तुम्हारे हाथ को लेकर अब मेरे मन में कोई सवाल नहीं उठते। न जाने क्यों!
Chapter 18/21

editयह प्रश्नोत्तरी हल करके पता लगाएँ कि नए लोगों के बीच जगह बनाने की कोशिश कर रहे लोगों की मदद करने में आप कितने कारगर साबित हो सकते हैं!
edit1. आपकी अध्यापिका ने कक्षा में नए आए साथी को पूरा स्कूल🎒🏫🚌 दिखाने को कहा है। आप क्या सोचेंगे?
editअ. मज़ा आ गया! एक और दोस्त!
editब. नए बच्चे🚸 स्कूल🎒🏫🚌 में ख़ुद क्यों नहीं घूम लेते
editस. ओफ़्फ़ोओह - - -
edit2. आपकी कक्षा की एक लड़की लँगड़ाते हुए चलती है। बाकी बच्चे🚸 उस पर हँसते हैं। आप क्या करेंगे?
editअ. कुछ नहीं। इस से आपको कोई लेना-देना नहीं।
editब. उससे कहेंगे कि उनकी परवाह न करे। वह बदतमीज़ हैं।
editस. सहपाठियों से कहेंगे कि उसके जैसे होने की कल्पना करें।
Chapter 19/21

edit3. आपके नए सहपाठी को पहले पढ़ाए गये पाठ समझने में दिक्कत हो रही है। आप क्या करेंगे?
editअ. कक्षा की सबसे होशियार छात्रा से कहेंगे कि वह अपने नोट्स उसे पढ़ने के लिए दे दे। ब. अध्यापिका से कहेंगे कि उसकी मदद करना उनका काम है। स. उससे पूछेंगे कि क्या उसे आपकी मदद चाहिए। 4. आपकी कक्षा की नई छात्रा जरा शर्मीली है। वह किसी के साथ नहीं खेलती। आप क्या करेंगे? अ. उससे कुछ नहीं कहेंगे। जब उसकी झिझक मिट जाएगी तब खेलने लगेगी। ब. उसे बुला कर खेल में शामिल होने को कहेंगे। स. उस के पास जा बैठेंगे। शायद वह बातें करने लगे।
Chapter 20/21
editChapter 21/21

editआप दोस्ती करने के लिए ही बने हैं। सदा दूसरों की मदद को तैयार! आप इस बात👄 का इन्तज़ार नहीं करते कि लोग मदद माँगें। लोगों के मदद माँगने से पहले ही आप मदद देने के लिए हाज़िर रहते हैं।
editआप स्वतन्त्र किस्म के व्यक्ति हैं और मानते हैं कि सभी को ऐसा ही होना चाहिए। लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप को किसी की चिन्ता नहीं होती। बस🚌🚍🚏 आप दूसरों पर दबाव नहीं बनाना चाहते।
editआप ज़रा शर्मीले लेकिन दयालु हैं। आप दूसरों की मदद करने और उन्हें सहज अनुभव करवाने के लिए जो भी कर सकते हैं जरूर करेंगे। लेकिन बिना किसी तरह का दिखावा किए।
Peer-review 🕵🏽♀📖️️️️
Contributions 👩🏽💻
Word frequency
Letter frequency
Letter | Frequency |
---|---|
ा | 590 |
े | 580 |
क | 511 |
ह | 475 |
म | 334 |
ी | 322 |
त | 314 |
र | 296 |
न | 294 |
ं | 282 |
स | 282 |
ि | 222 |
् | 219 |
ल | 218 |
ो | 202 |
ु | 190 |
ब | 167 |
ै | 162 |
प | 143 |
य | 121 |
द | 116 |
ग | 101 |
ज | 101 |
ू | 73 |
थ | 72 |
च | 67 |
व | 62 |
ँ | 59 |
अ | 57 |
उ | 55 |
ए | 55 |
झ | 52 |
आ | 51 |
छ | 48 |
ख | 47 |
भ | 46 |
़ | 41 |
औ | 38 |
ट | 34 |
ड | 30 |
श | 29 |
इ | 23 |
ई | 23 |
फ | 21 |
घ | 14 |
ौ | 14 |
- | 13 |
ध | 12 |
ठ | 11 |
ढ | 10 |
ष | 10 |
ऐ | 9 |
ज़ | 9 |
1 | 8 |
2 | 7 |
फ़ | 7 |
3 | 6 |
ओ | 5 |
ड़ | 5 |
ऊ | 4 |
ॉ | 4 |
ख़ | 4 |
4 | 3 |
ढ़ | 2 |
’ | 1 |
ण | 1 |
' | 1 |
0 | 1 |
6 | 1 |
7 | 1 |
9 | 1 |